January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

यह सरकार छात्रों को देगी मुफ्त टैबलेट

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

त्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का बजट पेश किया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ सरकार का पांचवा व अंतिम बजट पेश किया।

बजट पेश करते हुए  उन्होंने कहा कि 2020-21 का बजट युवाओं और रोजगारों को समर्पित है। प्रदेश की हर महिला को सुरक्षा दे रहे हैं। अपराधियों पर सरकार कठोर कार्रवाई कर रही है। बजट में यूपी को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य का प्रावधान है। उन्होंने का शिकायतों का तेजी से निपटारा किया जा रहा है। किसानों के खातों में 6800 करोड़ से ज्यादा रुपये भेज गए हैं।
यूपी के बजट में कन्या सुमंगल योजना के लिये 1200 करोड़, महिला शक्ति केंद्रों के लिये 32 करोड़, गांव में स्टेडियम के लिए 25 करोड़, संस्कृत स्कूलोंं में फ्री छात्रावास की सुविधा, बीमा के लिये 600 करोड़ की व्यवस्था अधिवक्ता चैंबर के लिये 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वर्ष 2017-18 का बजट किसानों को समर्थित था. वर्ष 2018-19 के बजट में औद्योगिक विकास को विशेष स्थान दिया गया. 2019-20 का बजट महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित था. 2020-21 का यह बजट मैं प्रदेश के युवाओं की शिक्षा, कौशल संवर्धन, रोजगार के साथ-साथ प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाओं और त्वरित न्याय उपलब्ध कराए जाने के प्रति समर्पित करता हूं।
वित्त ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने 40 लाख प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया। इतना ही नहीं कोटा में फंसे 12 हजार छात्रों को वापस लेकर आए. प्रयागराज से भी प्रतियोगी छात्रों  को उनके घर तक पहुंचाया.

Related Posts