इसी के साथ ही सबसे जरूरी बात यह कि आप कभी भी अपने हैंड सैनिटाइजर को अपनी कार में न छोड़ें। हम में से अधिकतर लोग हैं, जो चीजों के इस्तेमाल के बाद कार में ही उन्हें रखकर बाहर निकल जाते हैं। लेकिन इस हैंड सैनिटर के साथ ऐसा बिलकुल भी न करें। गर्मियों का मौसम है और तेज गर्मी के कारण कार भट्टी जैसे तपती है। ऐसे में यदि आप अपने सैनिटाइजर को कार में छोड़ते हैं, तो इससे कार में आग लगने की आशंका तक बढ़ जाती है, क्योंकि अल्कोहलयुक्त कोई भी पदार्थ हीट के संपर्क में आने से ब्लास्ट कर सकता है, इसलिए इस बात को बिलकुल भी नजरअंदाज न करें।
कैसे इस्तेमाल करें सैनिटाइजर?
अगर आपके हाथ गंदे हों तो सैनिटाइजर न इस्तेमाल करें। पहले साबुन और पानी से हाथ धो लें। हैंड सैनिटाइजर में मौजूद अल्कोहल तभी काम करता है, जब आपके हाथ सूखे हों। ऐसे में आप सैनिटाइजर की 2-3 बूंदें लें और उसे अपने हाथों पर रगड़ें। उंगलियों के बीच में सफाई करें और हथेलियों के पीछे भी लगाएं। सूखने से पहले सैनिटाजर को न पोंछें, न ही धोएं।
घरों में इस्तेमाल होने वाला साबुन सैनिटाइजर के मुकाबले ज्यादा असरदार है। आप सैनिटाइजर की अपेक्षा हाथ साफ करने के लिए साबुन का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप घर से बाहर जा रहे हैं, तो सैनिटाइजर का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन घर में हाथ साफ करने के लिए साबुन का ही इस्तेमाल करें। साथ ही साथ बच्चों को भी इस बारे में जानकारी दें। ध्यान रखें, यदि बच्चे ने हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया है तो वे आग के संपर्क में न आ पाएं।