January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

मार्च में 1 या 2 नहीं पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट देख ले वरना पछतायेंगे 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मार्च का महीना फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है. इस महीने में आमतौर पर बैंकों से जुड़े कामकाज कुछ ज्यादा बढ़ जाते हैं. आपको बता दें कि मार्च के महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको कोई बैंकिंग कार्य बैंक ब्रांच में जाकर निपटाना है, तो यह जरूर जान लेना चाहिए कि उस दिन बैंक की छुट्टी नहीं हो. आरबीआई (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार देश में कार्यरत बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, साथ ही मार्च में कुछ अतिरिक्त छुट्टियां भी हैं और कुछ क्षेत्रीय त्यौहार भी हैं. इन त्योहारों पर देश के कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होंगी.

आइए जानते हैं मार्च महीने में किन-किन तारीखों को बैंक बंद रहने वाले हैं…

5 मार्च : 5 मार्च को Chapchar Kut पड़ रहा है. इस दिन आइजोल- मिजोरम की राजधानी में सारे बैंक बंद रहेंगे.

11 मार्च : 11 मार्च को महाशिवरात्रि है. इस दिन देश के कई राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.

13 मार्च : महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से अवकाश रहेगा.

14 मार्च : रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

15 मार्च : 15 मार्च दिन सोमवार को कुछ बैंक यूनियनों ने हड़ताल करने की घोषणा की है.

21 मार्च : रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

22 मार्च : 22 मार्च को बिहार दिवस है. ऐसे में बिहार राज्य में लगातार 2 दिन तक बैंक बंद रहेंगे.

27 मार्च : 27 मार्च को चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

28 मार्च : 28 मार्च को रविवार होने के चलते को रविवार है. लिहाजा देश के कुछ राज्यों में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे.

29 और 30 मार्च: 29 और 30 मार्च को होली का त्योहार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.

Related Posts