November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

बच्‍चों ने फेसबुक या ट्वीटर क‍िया इस्तेमाल तो चली जाएगी आपकी नौकरी!

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

बच्‍चे नहीं करेंगे फेसबुक और ट्विटर का इस्‍तेमाल

ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्डस में इस हफ्ते की बहस या चर्चा के लिए शामिल विषयों में 13 साल से कम उम्र के बच्‍चों के फेसबुक और ट्विटर इस्‍तेमाल करने पर रोक लगाने के मुद्दे को भी शामिल किया गया है। इसके लिए सरकार के डाटा प्रोटेक्शन ब‍िल में ये अधिकार देने पर विचार किया जायेगा कि वो कानूनी रूप से उस उम्र को निर्धारित करे, जब से बच्‍चों को इन दोनों साशल मीडिया प्‍लेटफार्मस को इस्‍तेमाल की इजाजत मिलेगी। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि ऐसा करके कम उम्र बच्‍चों को ऐसे माध्‍यमों के जरिए होने वाले शोषण से बचाया जा सकता है। हालांक‍ि इस बात की पूरी संभावना है कि इस कानून को बनाने के लिए सदन में मौजूद सभी दलों का सर्मथन ना मिल सके।

नौकरी भी जा सकती है

इसी तरह एक और कानून बनाने की बात भी सामने आयी थी जब ये कहा जाने लगा कि अपनी कंपनी के मामलों को सोशल मीडिया पर शेयर करने और संस्‍थान की बुराई करने वाले लोगों की नौकरी खत्‍म कर दी जानी चाहिए। इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया था जब लंदन और कैलिफोर्निया में इस तरह के प्रयासों में लोगों को या तो नौकरी से हटा दिया गया या काम पर रखा ही नहीं गया। जैसे लंदन में एक शोध के दौरान सामने आया कि वहां प्रति 10 में से 1 व्‍यक्‍ति को नौकरी पर नहीं रखा जाता है क्‍योंकि उसकी सोशल मीडिया पोस्‍ट पर लिखे गए वकतव्‍य कंपनी को पसंद नहीं आते। वहीं कैलिफोर्निया में एक व्‍यक्‍ति की नौकरी इसलिए चली गई थी क्योंकि उसने कंपनी के फेसबुक पेज पर उस इंसान की फोटो पोस्ट कर दी जिसमें वो कंपनी के खाद्य पदार्थ को चाटता दिखाई दे रहा था।

मौत की सजा भी हो सकती है

ऐसा ही एक अनोखा कानून है सऊदी अरब में जहां सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना या कुछ गलत पोस्ट करना मौत की सजा की वजह बन सकता है। यहां के कानून मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार सऊदी अरब में सोशल मीडिया पर कुछ भी आपत्‍तिजनक लिखने या अफवाह फैलाने के जुर्म में मौत की सजा से लेकर अपराधियों को कोड़े, जेल, सफर पर पाबंदी, नजरबंद के साथ-साथ सोशल मीडिया बैन जैसी सजायें दी सकती हैं।

Related Posts