बंगाल तूफान : ममता के खिलाफ जंग में खुद उनके ‘सिपेहसालार ‘
कोलकाता टाइम्स :
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 57 सीटों पर कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। नंदीग्राम सीट से शुवेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है। जबकि मोइना से अशोक डिंडा चुनाव लड़ेंगे।
बता दे, नंदीग्राम को ममता बनर्जी (दीदी) के सिपेहसालार रहे और अब भाजपा में शामिल हो चुके शुवेंदु अधिकारी (दादा) का गढ़ माना जाता है। वहां 70% हिंदू हैं, जबकि 30% मुस्लिम आबादी है. वहीं अगर कुल वोटर की बात करें तो यहां 2,13,000 वोटर में 1 लाख 51 हजार हिंदू वोटर हैं और 62 हजार मुस्लिम वोटर हैं। 2016 में टीएमसी की तरफ से लड़ते हुए शुवेंदु ने चुनाव जीते था और टीएमसी के लिए चुनावी जमीन तैयार की थी। हालांकि इस बार ये लड़ाई शुवेंदु बनाम ममता की होगी।
पश्चिम बंगाल की 294 विधान सभा सीटों पर 8 चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण- 27 मार्च, दूसरा चरण- 1 अप्रैल, तीसरा चरण- 6 अप्रैल, चौथा चरण- 10 अप्रैल, पांचवा चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल और आठवां चरण- 29 अप्रैल को होगा. इस दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारी विवेक दुबे और एम. के. दास को ऑब्जर्वर बनाया गया है। पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे, जबकि इस बार 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे. 2 मई को रिजल्ट आएगा।