इस जूते की कीमत आपके लॉग्जरी घर के समान, और एक गिलास शराब ….
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
एक जोड़ी जूते की कीमत कितनी हो सकती है? अगर कोई कहे कि 40 लाख, तो सुनने वाला हर वक्ति निश्चित ही हैरान हो जाएगा लेकिन ब्रिटेन में इतने मंहगे जूते नीलाम हुए हैं. हालांकि ये जूते कोई आम जूते नहीं है, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे सर विंस्टन चर्चिल के मखमली जूतों की एक जोड़ी लगभग 40,000 पाउंड में नीलाम हुई है.
इन ‘लग्जरी जूतों’ पर वार टाइम लीडर्स के इनिशियल्स (नाम का पहला अक्षर) की एंब्रॉयडरी की गई है. जूतों को एक बड़े ब्रांडी ग्लास के साथ नीलाम किया गया है. ये गिलास भी ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सर विंस्टन चर्चिल का है. जूते 29 सेंटीमीटर लंबे हैं और सोने के धागों से वार टाइम लीडर्स के नाम के पहले अक्षर उकेरे गए हैं.