पाकिस्तान में हिन्दुओं ने दिखाया ‘जिगरा’, मंदिर तोड़ने वाले कट्टरपंथियों को किया माफ
कोलकाता टाइम्स :
इसे कहते हैं दरियादिली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मंदिर को तोड़ने वाले कट्टरपंथियों को स्थानीय हिंदुओं ने माफ कर दिया है। सदियों पुराने इस मंदिर में पिछले साल तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गई थी। जिसे लेकर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्य सरकार को लताड़ लगाते हुए मंदिर को फिर से बनाने का आदेश दिया था। अब हिंदुओं ने गुनाहगारों को माफ करके मामले को खत्म करने का प्रयास किया है।
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, इस विवाद को सुलझाने के लिए शनिवार को स्थानीय धार्मिक नेताओं और हिंदू समुदाय की बैठक हुई। अनौपाचारिक रूप से ‘जिरगा’ कही जाने वाली बैठक में आरोपियों ने पिछले साल के हमले और 1997 में हुई इसी तरह की घटना के लिए माफी मांगी। वहीं, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने देश के संविधान के अनुसार हिंदुओं और उनके अधिकारों को पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में बनी सहमति के बारे में सुप्रीम कोर्ट को बताया जाएगा, ताकि आरोपियों को जल्द रिहा किया जा सके। जिसके बाद हिन्दुओं ने उन कट्टरपंथियों को माफ़ कर दिया।