इन्होने तो टाइगर-अक्षय को बताया बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स

कोलकाता टाइम्स :
वो भले ही अब फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं रहे, मगर हमेशा उन्हें उनकी फिट फिजिक के लिए जाना जाता रहा है। बात कर रहे हैं मॉडल से एक्टर बने डिनो मोरिया की, जिनका मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ सबसे फिट एक्टर हैं।
उन्होंने एक हेल्थ मैगजीन के नए कवर के लॉन्च पर कहा, ‘आज मैं निश्चित तौर पर युवा की बात करूंगा। वह हैं टाइगर, क्योंकि मैंने उनके साथ बहुत खेला है। जब हम स्कूल में थे तो हम एक साथ बास्केटवॉल खेलते थे और मुझे उनका फिटनेस लेवल पता है और मुझे लगता है कि आज वो सबसे ज्यादा फिट युवकों में से हैं।’
उन्होंने कहा, ‘ज्यादा उम्र वालों में अक्षय कुमार सबसे फिट हैं। वह गंभीरता से प्रशिक्षण लेते हैं।’ फिल्म इंडस्ट्री में सिक्स और एट पैक्स कल्चर की शुरुआत से पहले डिनो को उनकी फिट फिजिक के लिए जाना जाता है। वो 2000 की कई फिल्मों में टॉपलेस नजर आए थे। इसके बाद शाहरुख खान फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में सिक्स पैक के साथ नजर आए।
जब डिनो से दो सुपरस्टार की फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है वो वर्कआउट करते हैं, जिम जाते हैं। सलमान पहलवान के रूप अपनी फिल्म के लिए उत्साहित हैं, वो फिट हैं। मगर आप अधिक फिटनेस के बारे में बात करें तो मैं पहले टाइगर और अक्षय के बारे में बात करूंगा।’ आपको बता दें कि फिटनेस में दिलचस्पी होने की वजह से डिनो ने मुंबई में 15 जगहों पर लोगों के लिए मुक्त फिटनेस स्टेशन खोले हैं, जहां बेसिक एक्सरसाइज की जा सकती है।