खुद की स्टार प्रत्याशी ने BJP को दिया झटका, बोलीं- में तो बीजेपी हूँ ही नहीं
कोलकाता टाइम्स :
भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिए 148 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व नेता दिवंगत सोमन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा को कोलकाता की चौरिंगी विधान सभा सीट से प्रत्याशी बनाया, लेकिन उम्मीदवारी की घोषणा किए जाने के तुरंत बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।
दिवंगत सोमन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा ने कहा, ‘मैं कहीं से चुनाव नहीं लड़ रही हूं। मेरी अनुमति के बिना मेरे नाम की घोषणा की गई हैं। मैं भाजपा में भी शामिल नहीं होउंगी।’ बता दें कि शिखा मित्रा की बीजेपी नेता और पारिवारिक मित्र शुवेंदु अधिकारी से मुलाकात के बाद ऐसी अटकलें तेज हो गई थीं कि वह बीजेपी ज्वाइन कर रही हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए गुरुवार को आखिरी चार चरण के मतदान के लिए 148 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें शिखा मित्रा के अलावा पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, पार्टी की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा का नाम शामिल है।