January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

धरती से मधुमक्खी गायब होते ही 4 साल में ही मर जायेगा इंसान

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुनिया में कई ऐसी बातें होती हैं जिनके बारे में आप भी सोच नहीं पाते होंगे. अगर उनके बारे में जानें तो आप भी हैरान रह जायेंगे. दुनिया में कई तरह की रिसर्च होती हैं, जिनमें से कुछ ऐसी होती है जिनके परिणाम बहुत ही रोचक होते हैं और उन पर विश्वास करने में हमें बहुत समय लग जाता हैं. आज हमआपको दुनिया की कुक ऐसी ही रोचक बातें बताने जा रहे हैं जिसमें आपको भी इंटरेस्ट आएगा.

* इस दुनिया में इतनी तरह के सेब है कि हर दिन हम एक खाएं, तो 20 सालों में भी उनकी संख्या पूरी नही होगी.

* विदेशों में कमाने वाले भारतीय कामगार हर साल 1 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर कमाते है, जिसमें वे 30 हजार करोड़ बचाकर भारत भेजते हैं.

* दाएं हाथ वाले व्यक्ति अपना खाना बाईं तरफ से खाते हैं.

* एल्बर्ट आइंस्टीन का मानना था कि अगर धरती से सारी मधुमक्खियां चली जाए तो इंसान अगले 4 सालों में मर जाएगा.

* सर को जोर-जोर से हिलाने पर आपके शरीर का अधिकतर हिस्सा सो जाता है, केवल दिमाग काम कर रहा होता हैं.

* आलसी लोगो की मृत्यु स्मोकिंग करने वालों की तुलना में जल्दी होती हैं.

* एक व्यक्ति की हाइट उसके पिता पर, जबकि उसका वज़न उसकी माँ के अनुरूप होता हैं.

* गोरे रंग की महिलाएं ज्यादा संख्या में गुदा मैथुन करती है और अगर वे पढ़ी-लिखी हुईं तो इनकी संख्या अधिक हो सकती हैं.

* हमारे शरीर से इतनी गर्मी निकलती हैं कि आधे घंटे में उससे पानी उबलने लगें.

* पुरूष लगभग हर सात सैकेंड में सेक्स के बारे में सोचते हैं.

* हम जो चीज खाते है यदि वह लार के साथ ना मिलें तो हम उसका स्वाद नही ले पाएंगे. फिर चाहें जहर ही क्यों न हों.

Related Posts