कमला-सांझेदारी पर इतराये बाइडेन, कहा लडेंगे अगला चुनाव
व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में बाइडन ने पत्रकारों से कहा कि मेरी योजना दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लडऩे की है. मैं इसकी ही उम्मीद कर रहा हूं. राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद बाइडन पहली बार अकेले संवाददाता सम्मेलन में आए थे.
इसमें विभिन्न मीडिया घरानों के 30 पत्रकार शामिल हुए थे और दो विदेशी मीडिया घरानों के पत्रकार भी यहां मौजूद थे. गौरतलब है कि 78 वर्षीय बाइडन अभी अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं और 2024 में वह 82 वर्ष के होंगे.
उन्होंने इसके बाद एक अन्य सवाल के जवाब में स्पष्ट किया द्घस्र मुझे किस्मत पर बहुत विश्वास है. मैं कभी साढ़े चार साल की योजना नहीं बना पाया, अभी साढ़े तीन साल और अभी बाकी है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बारे में पूछे जाने पर बाइडन ने कहा कि मैं पूरी उम्मीद कर रहा हूं कि अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई तो वह भी मेरे साथ होंगी. वह बेहतरीन काम कर रही हैं. वह एक बेहतरीन साझेदार हैं.