June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

आया ऐसा मास्क जैसे पहन खा-पी भी सकेंगे 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

कोरोना वायरस के बचाव के लोग मास्‍क तो लगा रहे हैं, लेकिन मास्‍क लगाने की वजह से दिक्‍कत भी महसूस करते हैं. मास्‍क लगाने से कान में दर्द, नाक पर निशान बन जाना जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं हर बार खाना खाते वक्‍त मास्‍क को उतारना भी लोगों को परेशान करता है. लेकिन अब मेक्सिको (Mexico) के शोधकर्ताओं ने ऐसा मास्‍क बनाया है, जिससे आपको खाना खाते वक्‍त परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

शोधकर्ताओं ने इसे नोज ओनली मास्‍क (Nose Only Mask)  या ईटिंग मास्‍क (Eating Mask) नाम दिया है. इस मास्‍क का फायदा ये होगा कि खाना खाते वक्‍त आपको मास्‍क उतारना नहीं पड़ेगा और आप इससे अपनी नाक को कवर करके आराम से खाना खा सकते हैं.

मेक्सिको के शोधकर्ताओं ने कोविड 19 से बचाव के साथ लोगों की सहूलियत को ध्‍यान में रखकर ये मास्‍क बनाया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह खाते या कुछ पीते वक्‍त भी कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम को कम करने में मददगार होगा.

Related Posts