May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

बताइये तो कैसे रखे गए हैं 12 महीनों के नाम ?

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

र इंसान के जीवन की एक विशेष तारीख और दिन होता है. इन विशेष दिनों को याद् रखा जाता है और उन्हें खास तौर पर मनाया भी जाता है. लेकिन क्या आपने कभी इस और ध्यान दिया कि इन तारीख में आने वाले महीनों के नाम का आविष्कार कैसे हुआ या किसने ये नाम रखें. क्या आप जानते हैं कि महीनों के नाम कैसे रखे गए हैं. साला में 12 महीने होते हैं और उन सभी के नाम हमको याद हैं, लेकिन ये कैसे रखे गए इसके बारे में आपको भी नहीं पता होगा. आज हम आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं कि किस महीने का नाम कैसे पड़ा. तो आइये जानते है इसके बारे में.

* सबसे पहला महीना यानी जनवरी का नाम पहले जेनस था. इसका नाम रोमन के देवता ‘जेनस’ के नाम पर रखा गया था.

* पहले फरवरी महीने का नाम ‘फैबरा’ था जो कि एक लेटिन शब्द है. इसका मतलब ‘शुद्धि के देवता’ होता है. लेकिन कुछ लोगों का ऐसा भी कहना है कि फरवरी महीने का नाम रोम की देवी ‘फेब्रुएरिया’ के नाम पर रखा गया था.

* अब बात करते है मार्च महीने के बड़े में जिसका नाम रोमन देवता ‘मार्स’ के नाम पर रखा गया था.

* अप्रैल महीने का नाम ‘ऐपेरायर’ लैटिन शब्द से बना है, जिसका मतलब होता है ‘कलियों का खिलना’.

* मई महीने के नाम के पीछे कहा जाता है कि रोमन के देवता ‘मरकरी’ की माता ‘माइया’ के नाम पर मई महीने का नाम पड़ा.

* रोम के देवता ‘जीयस’ की पत्नी का नाम ‘जूनो’ था और इसलिए जूनो से ही ‘जून’ शब्द बन गया.

* रोमन साम्राज्य के शासक ‘जुलियस सिजर’ के नाम पर ही इस महीने का नाम जुलाई रखा गया था.

* इसके बाद अगस्त महीने का नाम ‘सैंट आगस्ट सिजर’ के नाम पर रखा गया था.

* लेटिन शब्द ‘सेप्टेम’ से सितंबर महीने का नाम बना है.

* अक्टूबर महीने का नाम लेटिन के ‘आक्टो’ शब्द से लिया गया है.

* ‘नवम’ शब्द से बना है नवंबर.

* साल के अंतिम महीने दिसंबर का नाम लेटिन के ‘डेसम’ शब्द से बना है.

Related Posts