October 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पूरी दुनिया की जान अटकी जिस वैक्सीन में उसकी 15 मिलियन डोज ऐसे हुआ बर्बाद

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पूरी दुनिया एक तरफ जब कोरोना वैक्सीन के  लिए संघर्ष कर रही है वहीं इस वैक्सीन की १५ मिलियन डोज़ का बर्बाद हो जाना किसी सदमे से काम नहीं। अमेरिका की एक फैक्ट्री में जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की 15 मिलियन डोज बर्बाद हो गई हैं। इस सिंगल शॉट वैक्सीन का निर्माण करने वाली फार्मास्युटिकल कंपनी का दावा है कि अधिकारियों को इमर्जेंट बायोसोल्यूशंस द्वारा संचालित बाल्टीमोर प्लांट में वैक्सीन का एक बैच मिला, जो गुणवत्ता मानकों को पूरा नहीं करता था। जिसके बाद उसे नष्ट कर दिया गया।

WION में छपी खबर के अनुसार, कंपनी का दावा है कि वैक्सीन का बैच उसकी विनिर्माण प्रक्रिया के अनुरूप नहीं था। हालांकि, कंपनी ने प्रभावित खुराक की संख्या की पुष्टि नहीं की है और इसका सटीक कारण भी नहीं बताया है कि वह गुणवत्ता मानकों को पूरा क्यों नहीं कर पाई. फिर भी मोटे तौर पर माना जा रहा है कि वैक्सीन की करीब 15 मिलियन डोज बर्बाद हो गई हैं।

Related Posts