November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

इतनी रकम देखते ही लेट गया चोर, इलाज में खाली हुआ जेब  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

शायद इस ही कहते हैं ‘खाया पीया कुछ नहीं गिलास तोडा बारा आना’। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चोरी से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक चोर को जब चोरी में उम्मीद से ज्यादा पैसा मिला तो वह आपे से बाहर हो गया और खुशी के मारे चोर को हार्ट अटैक आ गया।

हार्ट अटैक आने के चक्कर में चोरी के पैसे की ज्यादातर रकम चोर के इलाज में ही खर्च हो गई। बाद में उनके हाथ कुछ नहीं लगा। गौरतलब है कि ये मामला तब सामने आया जब बिजनौर कोतवाली देहात क्षेत्र में पिछले महीने हुई चोरी के सिलसिले में 2 चोरों में से 1 को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि चोर ने पूछताछ के दौरान बिजनौर पुलिस के सामने सारी बात बताई कि कैसे चोरी की बड़ी रकम हाथ लगना उनके लिए जी का जंजाल बन गया।

बिजनौर के एसपी धर्म वीर सिंह ने कहा कि 16 और 17 फरवरी की रात को 2 चोर नवाब हैदर नाम के शख्स के पब्लिक सर्विस सेंटर में घुस गए और वहां चोरी की. इसके बाद हैदर ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके सेंटर से 7 लाख रुपये से ज्यादा चोरी हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

फिर पुलिस ने नगीना पुलिस स्टेशन इलाके में आने वाले अलीपुर से 2 आरोपियों नौशाद और एजाज को गिरफ्तार कर यह मामला सुलझाया।

Related Posts