‘सबसे बड़े है मेरे गाल’, कहने के लिए किया लाखों खर्च
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
यूक्रेन की अनस्तासि नामक मॉडल ने दुनिया के सबसे बड़े गाल होने का दावा किया है। खबर के मुताबिक मॉडल ने गाल भरवाने के लिए $2,000 यानि तकरीबन 1,45,400 रुपए खर्च किए हैं। यूं तो खूबसूरत दिखने के लिए मॉडल-एक्ट्रेसेस का प्लास्टिक सर्जरी करना कोई नई बात नहीं है लेकिन अपने इस लुक को पाने के लिए अनस्तासि को पिछले 6 सालों में कई तरह की सर्जरी करानी पड़ी और इंजेक्शन लेने पड़े।
अनस्तासि ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं। यही नहीं मॉडल का कहना है कि लोगों को उनके गाल बड़े लग सकते हैं। हांलाकि उनके लिए अभी ये छोटे हैं और वो जल्द ही इस पर फिर से काम करेंगी। मॉडल कहती है कि उसने पहली सर्जरी 26 साल की उम्र में कराई थी। पिछले 6 साल से वे यही सब कर रही हैं। अपनी बॉडी को उसने कितना चेंज किया है इसकी तस्वीरें भी वो लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।