देर क्यों ? सेरम को कानूनी नोटिस भेज एस्ट्राजेनेका ने माँगा जवाब
कोलकाता टाइम्स :
एस्ट्राजेनेका ने कोविड वैक्सीन की आपूर्ति में देरी को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कानूनी नोटिस भेजा है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि भारत में कोविशील्ड वैक्सीन के निर्माण की मौजूदा उत्पादन क्षमता भारत में बढ़ती मांग के कारण दबाव में है।
रिपोर्ट के अनुसार पूनावाला ने यह भी कहा है कि भारत सरकार ने अन्य देशों के लिए कोविशील्ड शिपमेंट पर रोक लगा दी थी और भारत के साथ फस्र्ट क्लैम सौदा विदेश में समझाना मुश्किल है। जहां प्रति खुराक अधिक कीमत पर वैक्सीन बेची गई थी। मार्च में, एस्ट्राजेनेका ने टीके के लिए व्यापक पहुंच के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए थे. इसके तहत 142 देशों को वैक्सीन की आपूर्ति की घोषणा की गई थी।
गौरतलब है कि फार्मा कंपनी ने घोषणा की थी कि एस्ट्राजेनेका अपने पार्टनर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ कोवैक्स की सबसे बड़ी शुरुआती सप्लायर होगी। एस्ट्राजेनेका ने कहा कि बहुध्रवीय कोवैक्स पहल के तहत, वैक्सीन की कई लाख खुराक दुनियाभर में निम्न और मध्यम आय वाले देशों में पहुंचने लगी है। पहले कोवैक्स शिपमेंट को घाना और कोटे डी आइवरी, फिलीपींस, इंडोनेशिया, फिजी, मंगोलिया और मालदीव सहित कई देशों में भेजा गया था। यह आपूर्ति इनमें से कई देशों के लिए पहले कोविड-19 वैक्सीन का प्रतिनिधित्व करती है।