ससुराल जाते ही इन 3 चीजों के लिए बहुत पछताती हैं लड़कियां, क्योंकि….
जॉब व करियर
आपने खुद भी इस बात को कई बार देखा सुना या महसूस भी किया होगा कि आमतौर पर लड़कियों की शादी के बाद की जिंदगी काफी हद तक बदल जाती है और ज्यादातर इसकी वजह होती है उनका करियर, जो कि ससुराल जाने के बाद कई बार तकरीबन पूरी तरह से खत्म हो जाया करता है। अपने घर में रहते समय उन्हें हर वो आज़ादी मिलती है मगर ससुराल आते ही उनका आगे पढ़ाई करने का या नौकरी करने का अरमान धरा का धरा रह जाता है और उन्हें इस बात का काफी ज्यादा अफसोस होता है कि आखिर वह क्यों ऐसे घर में आ गयीं जहां पर इतनी पढ़ाई करने के बाद भी वह आगे नहीं बढ़ सकतीं।
3. कामकाज
कोई भी मां-बाप अपनी बेटी को बहुत ही ज्यादा लाड-प्यार से पाल-पोस कर बड़ा करते हैं और उसे कभी किसी भी तरह की कोई कमी या परेशानी नहीं आने देते मगर शादी के बाद जब वही लड़की अपने ससुराल जाती है तो उसे वहां के काम काज आदि देखने पड़ते हैं, जो कि एक तरह से काफी जरूरी भी समझा जाता है, क्योंकि यहां आने के बाद कई ऐसे काम होते हैं जिसे उन्हें खुद करना होता है। ससुराल में आने के बाद वो इन सभी कामों को करने से मना भी नहीं कर सकती और ठीक से कर भी नही पाती है और उस वक़्त उन्हें इस बात का काफी ज्यादा अफसोस होता है कि काश मैंने पहले ही ये सभी काम सीख लिया होता। बहुत सी लड़कियों के मन में यह भी आता है कि कहां आकर फंस गए, इससे तो बेहतर होता कि शादी ही नहीं करते और ना ही ये सभी काम करने पड़ते।