निम्बू से मछरों का करे काम तमाम
नींबू क्लीनिंजिंग प्रोडक्ट्स का बहुत अच्छा सब्सटिट्यूट बन सकता है. नींबू की एसिडिक प्रोपर्टी जिद्दी दाग छुड़ाने के साथ ही स्मेल से भी छुटकारा दिलाती है. इसके अलावा इससे कुकिंग से संबंधित समस्याएं भी दूर होती है. लेकिन उससे भी बढ़कर है मछरों का दुश्मन है निम्बू। हम आपको बता रहे हैं नींबू से होने वाले कई फायदे जिनसे यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते हैं.
1-घर में जहां से चीटियां गुजरती है वहां नींबू का रस छिड़क दें. नहीं आएंगी.
2-सफेद कपड़ों या जूतों में पीलापन आ जाने पर उन्हें नींबू के रस में डुबोकर रख दें. फिर धोएं
3-नींबू को आधा काटकर उसमें 10 लौंग चुभोकर लगाकर घर के कोने में रख दें. इससे मच्छर नहीं आयेगे.
4-प्लास्टिक के डब्बे से खाने के दाग और तेल छुड़ाने के लिए उसमें नींबू का रस डालकर कुछ देर रहने दें. फिर उसे बेंकिग सोडा से साफ करे.
5-कटे हुए एपल को भूरा होने से बचाने के लिए तीन कप पानी में एक चम्मच नींबू रस डालकर उसमें डूबोकर रखें.