इस अनोखे पत्थर को बजाने से आती है घंटी बजने की आवाज़
आपने कभी ऐसे पत्थरों के बारे में नहीं सुना होगा जिससे ठोकने से मेटल या धातु की आवाज़ आती हो. लेकिन आज हम आपको ऐसे ही पत्थर और चट्टानों की बात बताने जा रहे हैं जिसको बजाने से मेटल की आवाज़ आती है. इनके बारे में आप नहीं जानते हैं तो आपको भी बता देते हैं कि कहाँ पाए जाते हैं ये पत्थर.
छत्तीसगढ़ अपने आप में नेचुरल खूबसूरती के साथ ही कई अनसुलझे रहस्यों को अपने आप में समेटे हुए है. इनमें फरसाबहार में नागलोक, मैनपाट की स्पंजी जमीन और गर्म पानी उगलता तातापानी का कुंड मशहूर है. ऐसी ही अनसुलझी सी एक जगह भी अंबिकापुर में है. ठिनठिनी पत्थर यह जगह अम्बिकापुर नगर से 12 किलोमीटर की दुूरी पर दरिमा हवाई अड्डा हैं इस हवाई अड्डा के पास बहुत बड़े पत्थरों का समूह है.
आपको बता दें, सबसे हैरत अंगेज बात तो यह है कि यहां पर पत्थरों को किसी भी ठोस चीज से ठोकने पर आवाजे आती है.ऐसा लगता है जैसे ये आवाजे भिन्न प्रकार की धातुओ की है. कुछ आवाजें यहां किसी खुले बर्तन को ठोकने के समान आती है. इस पत्थरों को किसी भी प्रकार बजानेे पर इन आवाजों में किसी प्रकार का कोई अंतर आपको देखने को नहीं मिलेगा. आश्चर्य की बात तो यह है कि एक ही पत्थर के दो टुकडे अलग-अलग आवाज पैदा करते हैं. इन अजीबोंगरीब आवाजे आने के कारण इन पत्थरों को यहां के लोग ठिनठिनी पत्थर कहते हैं.