नहीं बख्शा वैक्सीन भी : 800 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी, मचा हड़कंप
कोलकाता टाइम्स :
कोरोना के बीच मचे हाहाकार के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी से बड़ी खबर आई है। भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल से करीब 800 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने से हड़कंप मच गया है। अब आनन-फानन में कोहेफिजा पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। जानकारी के मुताबिक, रेमडेसिविर इंजेक्शन का नया स्टॉक कुछ दिन पहले ही आया था. आशंका है कि चोरों की मदद अस्पताल के स्टाफ ने ही की होगी।
इधर सरकार ने दावा किया है कि अब तक 42 हजार इंजेक्शन की सरकारी सप्लाई आ चुकी है। आज 9 हजार 788 इंजेक्शन और आ रहे हैं। 50 हजार इंजेक्शंस की सप्लाई का आर्डर दिया गया है, जिसकी डिलेवरी अगले तीन दिन में होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह फोन पर अफसरों से चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने अफसरों को प्रदेश में ऑक्सीजन इंजेक्शन और दूसरी सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार के मंत्रियों से लगातार संपर्क करने और व्यवस्थाएं जुटाने को कहा है।