टीकाकरण में भी भारत के आगे पानी भरते दिख रहे सुपरपावर अमेरिका-चीन
भारत ने सबसे तेज कोरोना वैक्सीनेशन करते हुए केवल 92 दिनों के अंदर 12 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया है। इतनी आबादी को टीका लगाने में चीन को 108 दिन और अमेरिका को 97 दिन लगे थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 12 करोड़ 26 लाख 22 हजार 590 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से 91 लाख 28 हजार 146 हेल्थकेयर वर्कर हैं, जिन्होंने कोरोना की पहली डोज ले ली है। वहीं गंभीर रूप से बीमार 57 लाख 8 हजार 223 पहली डोज लगाई जा चुकी है। देश में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 44 करोड़ 55 लाख लोगों को पहली और 38 लाख 91 हजार लोगों कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई चुकी है।
मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल 45 से 60 उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इस कैटिगरी में 4 करोड़ 4 लाख लोगों को पहली और 10 लाख 81 हजार लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। देश में करीब 60 पर्सेंट कोरोना वैक्सीनेशन 8 राज्यों में हुआ है। बाकी 40 पर्सेंट वैक्सीनेशन छोटे राज्यों में हुआ है। बड़े राज्यों की बात करें तो गुजरात में 1 करोड़ 3 लाख, महाराष्ट्र में 1 करोड़ 21 लाख, राजस्थान में 1 करोड़ 6 लाख, और यूपी में 1 करोड़ 7 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से यूपी, महाराष्ट्र और राजस्थान में 14 अप्रैल तक 1 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी थी। वहीं गुजरात में 16 अप्रैल को 1 करोड़ का आंकड़ा छू लिया गया।