सिटी बजाने से यह देव हो जाते हैं रुष्ट, क्योंकि …
कोलकाता टाइम्स :
आपको भी कभी न कभी सीटी बजाने के लिए अपने बड़ों से डांट जरूर पड़ी होगी. बड़े बुजुर्ग कभी भी बच्चों को सिटी बजाने नहीं देते हैं. उन्होंने कहा होगा कि यह अच्छी आदत नहीं है, लेकिन क्यों यह अच्छी आदत नहीं है इसका कारण कम ही लोग जानते होंगे. इस बारे में जानकार कहते हैं कि सीटी बजाना फेफड़ों के लिए एक बेहतरीन एक्सरसाइज है. लेकिन सीटी बजाने की आदत से आपके गाल का शेप भी बिगड़ सकता है और अत्यधिक सीटी बजाने से फेफड़े कमजोर भी हो सकते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ अलग तरह के नुकसान बताने जा रहे हैं.
कई लोगों की मुंह से या अंगुलियों को मुंह में डालकर सीटी बजाने की आदत होती है. लेकिन यदि आप किसी गाने को रिकार्ड करने या अन्य किसी अच्छे मकसद से सीटी बजा रहे हैं तो निश्चित ही बजाना चाहिए. हालांकि परंपरा, ज्योतिष और जनश्रुति अनुसार रात में सीटी बजाना आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है.
* पहली मान्यता : ऐसा कहते हैं कि घर में या रात में सीटी नहीं बजाना चाहिए. इससे धन की हानि होती हैं.
* दूसरी मान्यता : कहते हैं कि सीटी बजाने से व्यक्ति किसी अंजान संकट को भी बुलावा दे सकता है. इससे अन्य लोगों की मानसिकता भंग होती है और वे चिढ़ते हैं.
* तीसरी मान्यता : यह भी माना जाता है कि रात में सीटी बजाने से बुरी आत्माएं सक्रिय हो जाती हैं. हालांकि यह धारणा जापान से भारत में प्रचलित हो गई है.
* चौथी मान्यता : भारत में रात में सीटी बजाना अशुभ एवं सांप को बुलाने वाला माना जाता है.
* पांचवीं मान्यता : कुछ लोग यह भी मानते हैं कि सीटी बजाने से भैरव और शनिदेव रुष्ठ हो जाते हैं.