महानायक ने जब दिया था अपना पहला फिल्म ऑडिशन
कोलकाता टाइम्स :
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने दशकों पहले की एक यादगार घटना अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है, जब उन्होंने पहला फिल्म ऑडिशन दिया था। जी हां, अमिताभ के मुताबिक, 52 साल पहले उन्होंने ख्वाजा अहमद अब्बास के निर्देशन बनी फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के लिए पहली बार ऑडिशन दिया था।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ’15 फरवरी, 1969 को मैं ख्वाजा अहमद अब्बास के कार्यालय में सात हिंदुस्तानी में एक भूमिका के लिए ऑडिशन देने गया था। यह मेरी पहली फिल्म थी। आज इस बात को 52 साल बीत चुके हैं।’
इसके अलावा अमिताभ ने यह भी लिखा कि करण जौहर के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म ‘अग्निपथ’ को 29 साल पूरे हो गए। उन्होंने इस फिल्म में विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था। ‘अग्निपथ’ यश जौहर की डायरेक्शनल फिल्म थी, जिसका टाइटल अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई एक कविता से लिया गया था।