July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

खाली पेट सौंफ खा के देखिये चेहरे पर आएगा निखार

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

सौंफ प्रत्येक घर में होती है और इसके कई लाभ भी होते हैं. अक्सर लोग इसे शौक के तौर पर खाते हैं. इसके अलावा सौंफ के कितने लाभ होते हैं इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. सौंफ खाने के सिर्फ ये ही फायदे  नहीं है.छोटी  से यह सौंफ कितनी गुणकारी हो सकती ये जानकर आश्चर्य होता है. हेल्थ के लिए इससे सस्ता,सुलभ और स्वादिष्ट नुस्खा शायद ही कोई होगा. आप भी जानिए इसके फायदे.

 सौंफ खाने के कुछ बेजोड़ फायदे 

1.बादाम, सौंफ और मिश्री को समान मात्रा में पीस लें. रोज रात को और दोपहर में खाना खाने के बाद इसका सेवन करने से स्मरण शक्त‍ि बढ़ती है.

2.अगर पीरियड्स अनियमित है तो भी आप सौंफ का सेवन कर सकती हैं. गुड़ के साथ इसके सेवन से फायदा होगा.

3.सौंफ खाने से आंखों की ज्योति भी बेहतर होती है. आप चाहें तो इसे मिश्री के साथ भी ले सकते हैं.

4.खाली पेट सौंफ खाने से खून साफ होता है और त्वचा में चमक आती है.

5.अगर आपके मुंह से दुर्गंध आती है तो नियमित रूप से दिन में तीन से चार बार आधा चम्मच सौंफ चबाएं. ऐसा करने से मुंह से बदबू आना बंद हो जाएगी.

6.अगर आप चाहते हैं कि आपका कोलेस्ट्रॉल स्तर न बढ़े तो खाने के लगभग 30 मिनट बाद एक चम्मच सौंफ खा लें. सौंफ कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रण में रखती है.

7.सौंफ के पावडर को शकर के साथ बराबर मिलाकर लेने से हाथों और पैरों की जलन दूर होती है. भोजन के बाद 10 ग्राम सौंफ लेनी चाहिए.

Related Posts