January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

इंग्लिश अल्फाबेट का आखिरी अक्षर Z नहीं बल्कि J है, जानें फैक्ट्स

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

र चीज का अपना एक इतिहास होता है और उस इतिहास से जुड़ी कई बातें ऐसी होती है जो बेहद रोचक होती हैं. उन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाते होंगे. आज हम आपको कुछ ऐसे ही फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी जानना चाहेंगे और आपको इनके बारे में पहले नहीं पता होगा. आज हम भी आपको कुछ ऐसे ही रोचक तथ्यों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन पर विश्वास कर पाना मुश्किल होगा. तो आइये जानते है इन रोचक तथ्यों के बारे में.

* “Bluetooth” का नाम डेनमार्क के दूसरे राजा ‘Hernald Bluetooth’ के नाम पर रखा गया है.

* इंग्लिश अल्फाबेट में शामिल होने वाला आखिरी अक्षर Z नही बल्कि J हैं.

* अमेरिका में रेप करने वाले 97% अपराधी ऐसे है जिन्होनें अपनी जिंदगी का एक दिन भी जेल में नही बिताया.

* 99% प्रजाति ऐसी है, जो कभी न कभी धरती पर जिंदा थी लेकिन आज विलुप्त हो चुकी है.

* सोलर सिस्टम में केवल धरती ही ऐसी जगह है जहाँ सब तरह के ग्रहण लगते है.

* ‘Starfish’ अपनी बाजुओं को दोबारा उगा लेती है. एक तथ्य ये भी है कि ये केवल अपनी बाजु से ही पूरा शरीर भी उगा सकती है.

* ‘Bubble Wrap’ असल में wallpaper के रूप में प्रयोग करने के लिए डिजाइन किए गए थे.

* जागिंग को लोकप्रिय बनाने वाले आदमी का नाम था ‘Jim Fixx’. इनकी मौत दौड़ते समय हार्ट अटैक आने की वजह से हुई थी.

* पुरूषों की तुलना में, महिलाएँ एक साथ ज्यादा काम कर सकती है. महिलाएँ multitaskers होती है.

* दुनिया के 80% बादाम अमेरिका के राज्य कैलिफोर्निया में उगाए जाते है.

Related Posts