November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सिर्फ 4 साल में इस विश्व रिकॉर्ड तोड़ Pakistan की  Arish Fatima ने रचा इतिहास

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पाकिस्तान की अरिश फातिमा महज चार साल की हैं, लेकिन उन्होंने इस छोटी सी उम्र में बड़ा कारनामा कर दिखाया है. फातिमा ने सबसे कम उम्र की माइक्रोसॉफ्ट पेशेवर बनकर इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम से बताया कि चार वर्षीय अरिश फातिमा ने माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड प्रोफेशनल परीक्षा में 831 अंक प्राप्त करके किए हैं. फातिमा की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है.

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, MCP परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 700 अंक चाहिए होते हैं, जबकि अरीश ने शानदार सफलता हासिल करते हुए 831 अंक प्राप्त किए. उन्होंने इस तरह विश्व रिकॉर्ड तोड़ा और पाकिस्तान को दुनिया भर में गौरवान्वित किया. पाकिस्तान की सरकार ने अरिश फातिमा की तारीफ करते हुए उन्हें देश का गौरव करार दिया है.

Related Posts