February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

करीना और अर्जुन इसलिए रंगों से रहते हैं सैंकड़ों दूर  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : रीना कपूर खान का कहना है, ‘मेरे दादाजी राजकपूर के देहांत हो जाने के बाद मैंने होली खेलना बंद कर दिया।’ यह बात करीना के फैन के लिए हैरानी वाली है। उल्लेखनीय है कि फिल्म जगत में कपूर खानदान की होली मशहूर रही है। ऐसा कोई नहीं है जो आरके स्टूडियो की होली से अछूता रहा हो।

अर्जुन कपूर ने कहा, ‘मैं कभी होली नहीं खेलता हूं। मुझे कलर्स से एलर्जी है। जहां तक सवाल कोई मजेदार किस्से का है तो मुझे याद है कि एक बार मुझे होली पर बच्चन हाउस बुलाया गया था। मैं भी तैयार होकर वहां पहुंचा। कारण कि मैंने सोचा कि हल्का-फुल्का तिलक लगाया जाएगा। इससे आगे क्या। मगर जैसे ही मैं बंगले में पहुंचा तो अभिषेक और सिकंदर ने मुझे पानी के टब में भिगो दिया था।’

Related Posts