कभी प्रियंका भी लगाना चाहती थी मौत को गले!
लोगों में आजकल स्ट्रेस एक आम बात हो गयी है। स्ट्रेस कभी-कभी इतना भरी पड़ जाता है कि से भी नहीं चूकते। खासकर सेलेब्रेटिस में तो स्ट्रेस एक आम बात है। कई सेलेब्रेटीस स्टेस झेल ना पाने के कारण मौत का रास्ता चुन लेते हैं। इससे पहले प्रत्युषा चौधरी, जिया खान, सिल्क स्मिता से लेकर महान कलाकार गुरु दत्त ने सुसाइड कर अपना जीवन समाप्त कर दिया। लेकिन इस लिस्ट में जब प्रियंका चोपड़ा जैसे मशहूर कलाकारों का नाम आये तो हैरानी लाजमी है।
प्रियंका के मैनेजर रह चुके प्रकाश जाजू ने एक वक़्त यह खुलासा किया था कि प्रियंका एक-दो बार नहीं कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। प्रकाश जाजू ने एक के बाद कई ट्वीट कर इस बारे में खुलासा किया ।