‘सेनापति’ के आगे ममता की हार? फिर भी हरा होता दिख रहा बंगाल
कोलकाता टाइम्स :
पश्चिम बंगाल साढ़े नौ बजे तक 216 सीटों के शुरुआत रुझान आ गए हैं। इसमें से टीएमसी 107 और बीजेपी 105 सीटों पर आगे है। जबकि 2 पर लेफ्ट और दो पर अन्य आगे है। बंगाल की नंदीग्राम सीट से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी अभी आगे हो चुके हैं। यहां टीएमसी प्रत्याशी ममता बनर्जी पिछड़ चुकीं हैं।
दूसरी ओर केरल में मेट्रो मैन ई श्रीधरन पोस्टल बैलेट में करीब 1400 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें बीजेपी ने अपना सीएम उम्मीदवार बताया है. केरल में फिलहाल 81 सीटों पर LDF, 55 सीटों पर UDF आगे है. वहां NDA 4 सीटों पर आगे। तमिलनाडु की 50 सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके हैं। इन सीटों में 38 पर डीएमके और 12 पर एआईएडीएमके आगे है।
तमिलनाडु में बीजेपी गठबंधन 23 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस गठबंधन ने 31 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। असम की बात करें तो बीजेपी गठबंधन 22 और कांग्रेस गठबंधन 12 सीटों पर आगे चल रहा है। चार सीटों पर अन्य ने बढ़त बना रखी है। पुडुचेरी में आंकड़ा थम गया है, बीजेपी गठबंधन पांच तो कांग्रेस गठबंधन चार सीटों पर आगे चल रहा है।