कोलकाता टाइम्स :
दुनिया में सबसे महंगी नंबर प्लेट को लेकर कई बार चर्चा का बाजार गर्म रहता है। एक बार फिर ऐसे ही खास सिंगल डिजिट नंबर प्लेट एए 9 के लिए बोली लगाई गई। जिसमें बोलीदाताओं ने इसे खरीदकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। बता दें, इस नंबर प्लेट एए9 को 38 यूएई दिरहम यानी करीब 76 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।इस नंबर प्लेट के अलावा दुबई में चैरिटी नीलामी में सिंगल और डबल-डिजिट के वाहन प्लेटों के अलावा कई फैंसी मोबाइल फोन नंबर भी उपलब्ध थे। दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरमैन, मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ग्लोबल इनिशिएटिव्स ने दुबई में सड़क और परिवहन प्राधिकरण की साझेदारी से इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।
बताते चलें कि, इस कार्यक्रम में 056 999 9999 जैसे मोबाइल फोन नंबर को 6 करोड़ रुपये तक की राशि में बेचा गया। इस आयोजन में नीलाम हुए मोबाइल फोन नंबर और नंबर प्लेट से जमा राशि को रमजान के पवित्र महीने के दौरान 30 देशों के व्यक्तियों और परिवारों के लिए भोजन पार्सल उपलब्ध कराने की दिशा में इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं नीलामी शुरू होने से पहले दो दानदाताओं ने कुल 5,50,000 करोड़ दान में दिए. इसके तहत केवल 10 दिनों में 185,000 दाताओं से अब तक Dh100 मिलियन जुटाए गए हैं।