7 साल का प्यार, 27 साल की शादी तोड़ भूले बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स
कोलकाता टाइम्स :
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने अपनी शादी के करीब 27 सालों के बाद अलग होने का फैसला लिया है. बिल गेट्स ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर अपने तलाक की जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि काफी सोचने-समझने और अपने रिश्ते पर काम करने के बाद हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला लिया है.
आगे उन्होंने कहा कि बीते 27 सालों में हमने तीन बच्चों की परवरिश की और एक बेहतरीन संस्था बनाई जो दुनियाभर के लोगों को स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने में मदद करती है. हम अपने इस मिशन को हमेशा बरकरार रखेंगे और इसी तरह लोगों की मदद करते रहेंगे. बता दें ये लोग समाजसेवी संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन चलाते हैं.