दूसरे पहलवान की हत्या में फंसे ओलंपिक विजेता सुशिल कुमार, पुलिस देख भागे

पहलवान की हत्या के इस मामले में सुशील कुमार का नाम सामने आया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर रेड मारी। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी, जिसमें 23 साल के एक पहलवान की मौत हो गई।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पर अतिरिक्त डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने कहा, ‘सुशील कुमार के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। हमने अपनी टीम उसके घर भेजी, लेकिन वह गायब थे।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें मंगलवार को दोपहर 12 बजे के आस-पास छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि झगड़े में चोटिल पहलवान सागर को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया, जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गई।