January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

14 साल पहले मर चुकी थी यह महिला, लेकिन अब फिर

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

मामला गुजरात का है, जहां 14 साल पहले मरा हुआ शख्स जिन्दा हो गया है. वहीं इसके बारे में जानकर आप के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. 14 साल पहले जिस महिला की मौत हो गई थी वह जिंदा पाई गई है और अब वह पुलिस हिरासत में है. बताया जा रहा है इस घटना ने गुजरात के पाटन शहर के बलवा गांव की पुलिस की नींद खराब कर दी .दरअसल, बात यह है कि प्रकाश अमृतभाई पांचाल की शादी 17 साल पहले भीखिबेन से हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद भीखिबेन को दूसरे शख्स यानी कि विजुभा राठौड़ नाम के व्यक्ति से प्यार हो गया था और वह प्रकाश से अलग हो गई थी. वहीं सभी एक ही गांव में रहते थे. भीखिबेन पहले से ही प्रकाश अमृतभाई पांचाल से शादी कर चुकी थी और इस कारण विभुभा महिला से शादी नहीं कर सकता था. भीखिबेन का पहले से एक बेटा भी था. जबकि इस कारण अपने प्यार को छुपाए रखने के लिए विभुभा और भीखिबेन ने एक खतरनाक प्लान तैयार किया था.

एक  दिन भीखिबेन और प्रकाश के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी और बहस के बाद भीखिबेन अपने कमरे में सोने के लिए चली गई थी, हालांकि भीखिबेन रात के वक्त अपने कमरे में नहीं मिली थी. लेकिन इस दौरान घर के पीछे एक महिला की लाश मिली, लेकिन परिवार के लोग शव को पहचानने में नाकाम रहे थे. हालांकि मृत महिला के शव पर भीखिबेन के कपड़े जरूर थे और इससे परिवार के सदस्यों को यह लगा कि भीखिबेन ने खुद के आग के हवाले कर आत्महत्या कर ली है.

मामले में पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया था. हालांकि 14 साल बाद भीखिबेन जिंदा मिली. प्रकाश अमृतभाई पांचाल के दोस्त कुछ काम के लिए गुजकात के मेहसाणा गया हुआ था और जहां उसने 14 साल बाद भीखिबेन को देखा. बताया जा रहा है कि जब दोस्त ने भीखिबेन के बारे में और जांच पड़ताल की तो पता चला कि उसने विजुभा से शादी की है. अपनी पहचान को छुपाने के लिए भीखिबेन मेहसाणा में रह रही थी और घटना की सूचना पुलिस को तुरंत दी गई.

Related Posts