कोरोना ‘सहारे’ हासिल किए 37 करोड़ और कार्स खरीद उड़ा दिए
कोलकाता टाइम्स :
कोरोना महामारी के बीच अमेरिका से धोखाधड़ी की एक ऐसी खबर सामने आई है, जो आपको हैरान कर देगी। यहां कैलिफोर्निया के रहने वाले एक शख्स ने सरकार की तरफ से दिए जा रहे COVID रिलीफ फंड के लाखों डॉलर अपने शौक पूरे करने पर खर्च कर डाले। उसने धोखाधड़ी से हासिल किए इस फंड से न केवल फरारी, बेंटले और लेम्बोर्गिनी जैसी लग्जरी कारें खरीदीं, बल्कि घूमने-फिरने पर भी जमकर पैसा उड़ाया. हालांकि, अब उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा।
आरोपी शख्स का नाम मुस्तफा कादरी है। 38 वर्षीय कादरी ने धोखाधड़ी के जरिए सरकार की तरफ से छोटे व्यवसायों को प्रदान किया जा रहा रिलीफ फंड हासिल किया और उससे अपने शौक पूरे किए। पुलिस के मुताबिक, कादरी ने मई और जून, 2020 में बैंक खातों में फर्जीवाड़ा कर चार व्यवसायों के नाम पर सरकार से रिलीफ फंड लिया। इस तरह उसने सरकार को लाखों डॉलर का चूना लगाया।
कैलिफोर्निया के अटॉर्नी ऑफिस ने ट्वीट करके इस मामले की जानकारी दी है। मुस्तफा कादरी ने COVID19 रिलीफ फंड के नाम पर 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।