July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

इस ब्लड ग्रुप वालों को ज्यादा काटते हैं मच्छर, जानें रोचक तथ्य

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

जकल मच्छरों का आतंक कुछ ज्यादा ही होता है. इससे आपको बीमारी के भी चान्सेस ज्यादा होते हैं. मच्छर खून चूसकर आपको बीमार कर देते हैं जिससे इस मौसम में बचना बहुत जरूरी होता हैं. इन मच्छरों से जुड़े कई हैरान करने वाले रोचक तथ्य है जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. आज हम आपको मच्छरों के बारे में कुछ खास जानकारी देने जा रहे है जिन्हे आप नहीं जानते होंगे.

– मच्छर अपने एक बार के डंक से 0.001 से 0.1 मिलीलीटर तक खून चूसते है.

– मच्छर सिर्फ आपको काटते ही नही है बल्कि खून चूसने के बाद आपकी त्वचा पर पेशाब भी कर देते है.

– यदि मच्छरों को खून ना मिले तो ये नए बच्चे नही पैदा कर सकते.

– मच्छर के पंख एक सेकंड में 500 बार फड़फड़ाते है.

– मच्छर अपने वजन से तीन गुना ज्यादा खून चूस सकते है.|

– 1,200,000 मच्छर आपका पूरा खून चूस जाएंगे.

– मच्छर इंसान की सांस भी सूंघ सकते है, ये 75 feet दूर से CO2 सूंघ लेते है.

– केवल मादा मच्छर (female mosquito) ही खून चूसती है, नर मच्छर तो शाकाहारी होते है.

– ‘O’ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को ज्यादा मच्छर काटते है.

– मच्छर उन लोगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है जिन्होनें अभी-अभी केला खाया है.

– आइसलैंड अकेला ऐसा देश है जहाँ मच्छर नही पाए जाते.

– इतिहास में हुए सभी युद्धों से ज्यादा मौतें मच्छरों के काटने से हुई है.

Related Posts