February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

‘मुझे भी ग्रिफ्तार करो वरना’ : CBI ऑफिस में ममता का धरना

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पने 2 मंत्री, 1 विधायक व 1 पूर्व मंत्री की ग्रिफतारी के बाद सीधे सीबीआई दफ्तर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर सीबीआई के अधिकारीयों को उन्हें भी ग्रिफ्तार करने की बात कही। बंगाल 2 मंत्री, 1 पूर्व मंत्री और 1 विधायक पर सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है। सीबीआई ने आज (सोमवार को) सुबह टीएमसी के मंत्री फिरहाद हकीम सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी विधायक मदन मित्रा, पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच सीएम ममता बनर्जी भी सीबीआई के ऑफिस पहुंच गई हैं। सीबीआई इन चारों से नारदा केस (Narada Case) में पूछताछ करेगी।

बता दें कि सीबीआई की टीम आज सुबह पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम के घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सीबीआई की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। सीबीआई की टीम ने फिरहाद हकीम को नारदा केस के संबंध में अरेस्ट किया है।

इसके अलावा टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पूर्व मंत्री सोवन चटर्जी से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है।  इन दोनों को भी सीबीआई के ऑफिस लाया गया है. दोनों से नारदा केस को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Posts