गंभीर बीमारी झेल रही फेमस एक्ट्रेस ने बताया, ‘अब बर्दास्त क्र बाहर बेरोजगारी की मार’
कोलकाता टाइम्स :
अपने नाम से ज्यादा उन्हें लोग ‘भूरी’ के नाम से पहचानते हैं। टीवी के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी का किरदार को सुमोना चक्रवर्ती निभाती हैं। शुरुआती दिनों से ही सुमोना शो के साथ जुड़ी हुई हैं।
सोशल मीडिया पर भी लोग सुमोना को खूब पसंद करते हैं और उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। अब सुमोना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। सुमोना ने बताया कि वे एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट में सुमोना चक्रवर्ती ने बताया कि वो स्टेज-4 एंडोमेट्रियोसिस बीमारी से जूझ रही हैं। ये लॉकडाउन उनके लिए काफी मुश्किलों भरा है। वह इमोशनली टूट रही हैं। वे खुद को किसी तरह संभाले हुए हैं।
अपने इस सोशल मीडिया पोस्ट में सुमोना खुद को बेरोजगार बता रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास काम नहीं है, फिर भी वह परिवार और खुद को किसी तरह पाल रही हैं।