July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

12-17 साल के बच्चों को वैक्सीन देने पर मॉडर्ना  ने कही यह बड़ी बात 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है और इस बीच तीसरी लहर की चेतावनी दी जा रही है, जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर हो सकता है। हालांकि बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को लेकर खुशखबरी मिली है और मॉडर्ना ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन 12 से 17 साल के उम्र के बच्चों पर प्रभावी है।

मॉडर्ना ने अपनी वैक्सीन के बच्चों पर हुए दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे घोषित किए हैं। USA टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने दावा किया है कि मॉडर्ना वैक्सीन की पहली डोज 12 से 17 साल के बच्चों में कोविड-19 के खिलाफ 93 प्रतिशत प्रभावी है और दूसरी खुराक लगने के दो सप्ताह बाद 100 प्रतिशत प्रभावी व सुरक्षित पाई गई है।

मॉडर्ना के ट्रायल में 12 से 17 साल के 3732 बच्चों को शामिल किया गया, इनमें से 2488 बच्चों को दोनों डोज लगाई गई। कंपनी का कहना है कि वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले बच्चों में कोरोना के लक्षण सामने नहीं आए हैं।

Related Posts