मास्क खोल फेंकने की राह पर दक्षिण कोरिया भी, जुलाई से नहीं होगी इसकी जरूरत
दरअसल जून के अंत तक यहां के 13 मिलियन लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि जहां शारीरिक दूरी कायम रखना मुश्किल है वहां लोगों को मास्क लगाना होगा।फरवरी के अंत में यहां वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई और अब तक करीब 3.9 मिलियन लोगों ने खुराक ले लिया है जो यहां के 51 मिलियन की जनसंख्या का 8 फीसद है।
सरकार ने कहा कि यह कदम लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है क्योंकि दक्षिण कोरिया का लक्ष्य सितंबर तक अपने 51 मिलियन लोगों में से कम से कम 70 फीसद का वैक्सीनेशन करना है।