July 7, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

यहां पकड़ा गया अरबों का भगोड़ा चौकसी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : भारत से फरार आरोपी और गुमशुदा कारोबारी मेहुल चौकसी डोमिनिका में क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की गिरफ्त में है. एंटीगुआ की मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है. मेहुल चोकसी को कैरिबियाई देश डोमिनिका में देखा गया ,उसके बाद डोमिनिका आइलैंड की पुलिस ने उसे हिरासत में लेने के बाद उससे कई घंटों तक पूछताछ करने के बाद उसे वापस एंटीगुआ भेजने के लिए डिप्लोमेटिक तरीके से बातचीत में जुट गई है. वहीं एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने ने सीएनएन न्यूज 18 से कहा कि “हमने डोमिनिकन सरकार से उसे (भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी) अवैध रूप से अपने देश में प्रवेश करने के लिए हिरासत में लेने के लिए कहा है और उसे अवांछित व्यक्ति बताकर सीधे भारत भेज दिया जाए.”

दरअसल मेहुल चोकसी पिछले रविवार को यानी 23 मई  शाम साढ़े पांच बजे अचानक अपने आवास से अपने कार से बाहर निकला था, लेकिन कुछ देर के बाद उसकी कार वहीं आसपास लावारिस हालात में पाई गई थी, उसके बाद उसके परिजनों और मेहुल चोकसी के भारत में स्थित वकील विजय अग्रवाल के द्वारा मीडिया सहित अन्य एजेंसियों को बताया गया कि वो एंटीगुआ से लापता हो गया है

Related Posts