दो साल में वैक्सीन लगवानेवालों की मर जाने की भविष्यवाणी कर दी इस नोबेल पुरस्कार विजेता ने
कोलकाता टाइम्स :
मानना ही पड़ेगा कि सारे नोबेल पुरस्कार जीतनेवाले रवींद्रनाथ टैगोर की तरह महान नहीं होते। कलयुग है और कलंक की कालिख पुते लोग हर क्षेत्र की तरह नोबेल में भी घुस आए हैं, तो अपन सीधे सादे लोग आखिर कर भी क्या सकते हैं!
मतलब साफ है कि यह पुरस्कार भले ही महान होता होगा, लेकिन उसे जीतनेवाला हर आदमी महान नहीं होता, कुछ फ्रांस के वायरोलॉजिस्ट लुच मोंटेनियर जैसे नमूने भी होते हैं जिसने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले दो साल में मर जाएंगे। लेकिन आप इसे मत मानिये, क्योंकि लगता है लूच सारा वक़्त नशे में झूमते तहते हैं।
वैक्सीन लगवानेवाले दो साल में मर जाएंगे, दिमाग से भी तेज भागते सोशल मीडिया पर आपको भी यह खबर जरूर मिली होगी । लाइफसाइट नाम की कनाडा की एक वेबसाइट है, जिस पर नोबेल विजेता और फ्रांस के इस वायरलॉजिस्ट लूच मॉन्टेनियर के दावे में कहा गया है कि जो लोग आज वैक्सीन लगवा रहे हैं, उनमें वैक्सीन की वजह से ही नए वेरिएंट पैदा होंगे और वे दो साल में मर जाएंगे। सच यह है कि कई सारे वैज्ञानिक इस दावे को गलत मान रहे हैं।