वाह किस्मत : Corona Vaccine की एक Dose और महिला बन गयी रातोंरात करोड़ों की मालकिन
कोलकाता टाइम्स :
अमेरिका के ओहियो में कोरोना वैक्सीन के चलते एक 22 वर्षीय महिला करोड़ों की मालकिन बन गई है। इस महिला को सरकार द्वारा वैक्सीनेशन को प्रमोट करने के लिए शुरू की गई लॉटरी योजना के फर्स्ट विनर के तौर पर चुना गया है। इतना ही नहीं, एक 14 वर्षीय युवक को फुल स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई है। यानी उसे पूरे कॉलेज के दौरान अपनी फीस पर एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा।
वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए सरकार ने हाल ही में यह योजना शुरू की थी। इसी के तहत पहले पुरस्कार विजेताओं की घोषणा गुरुवार को की गई। ओहियो के गवर्नर माइक डीवाइन ने बताया कि फर्स्ट प्राइज जीतने वाले 22 वर्षीय महिला को एक मिलियन डॉलर (करीब साढ़े सात करोड़ रुपए) मिलेंगे। उसने अभी वैक्सीन का एक डोज लगवाया है।
दूसरी ओर रातोंरात करोड़ों की मालकिन बनने वालीं अब्बिगेली बुगेसके को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वैक्सीन की एक डोज उन्हें इतना कुछ दिला सकती है।