जब जूते आपकी किस्मत में अटकाए रोड़े
* उपहार में मिले या चुराए गए जूतों को न पहने। इस प्रकार के जूते पहनने से व्यक्ति तरक्की नहीं कर पाता अौर उसका भाग्य सदा के लिए रुक जाता है।
* जब भी साक्षात्कार या नौकरी की तलाश में जाएं तो कदापि फटे हुए या उधड़े जूते न पहने। ऐसे जूते सफलता में रुकावट बनते हैं।
* अॉफिस या कार्यस्थल में भूरे रंग के जूते पहनकर न जाएं। इस प्रकार के जूते पहनने से बनते कार्य भी बिगड़ जाते हैं।
* बैकिंग या शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी कॉफी या डार्क ब्राउन रंग के जूते नहीं पहनने चाहिए। ऐसे जूते उनके लिए अशुभ रहते हैं।
* मेडिकल फील्ड अौर लोहे का कार्य करने वालों को सफेद रंग के जूते नहीं पहनने चाहिए। ऐसे जूतों को पहनने से उन्हें आर्थित नुक्शान का सामना करना पड़ सकता है।
* पानी अौर आयुर्वेदिक कार्यों से संबंधित लोगों के लिए नीले रंग के जूते पहनना अशुभ रहता है।
* जूते-चप्पल पहनकर कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए। इससे दुर्भाग्य में वृद्धि होती है।
* वास्तु के अनुसार घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्वी) में भूलकर भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए।