इस कैफे की अजीब नियम, Mask पहन घुसा तो देना होगा इतना ज्यादा चार्ज
कोलकाता टाइम्स :
पूरी दुनिया जहां कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मास्क को बहुत जरूरी मान रही हैं, वहीं अमेरिका में एक कैफे के मालिक ने इसे लेकर एक अजीब कदम उठाया है। कैफे-मालिक उन ग्राहकों से 5 डॉलर एक्स्ट्रा चार्ज वसूल रहा है, जो उसके कैफे में मास्क पहने हुए नजर आते हैं। ऐसा करने के पीछे उनका मानना है कि लॉकडाउन के कारण ‘सामूहिक रूप से हुए नुकसान’ की भरपाई के लिए ग्राहकों को यह भुगतान करना चाहिए।
कैलिफोर्निया के मेंडोकिनो में फिडलहेड कैफे के मालिक क्रिस कैसलमैन को लगता है कि ऐसे लोग जो समाज की बेहतरी के लिए मास्क पहन रहे हैं उन्हें यह एक्स्ट्रा चार्ज देने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस तरह से इकट्ठा हुआ पैसा चैरिटी के लिए जाएगा। कैसलमैन कहते हैं, ‘मुझे नहीं लगता है कि समाज की परवाह करने का दावा करने वाले मास्क पहने हुए लोगों से चैरिटी के लिए $ 5 लेना
जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में बार-बार लगाए गए लॉकडाउन के कारण पिछले साल कैसलमैन का बिजनेस भी ठप रहा। इसके बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।