November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

भारतीय इतिहास में घटी थी यह रूह कंपा देनेवाली भयावह घटना

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

अंतरिक्ष के ब्लैक होल के बारे में तो सुना ही होगा आपने, लेकिन क्या आप ‘ब्लैक होल ऑफ कलकत्ता’ के बारे में जानते हैं. इसके बारे में बहुत कम ही लोगों को पैट होगा.लकिन जो इतिहास में रूचि रखते हैं, इस घटना के बारे में उन्हें जरूर पता होगा.यह भारतीय इतिहास की रूह कंपा देने वाली एक घटना है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.दरअसल, कोलकाता के ‘फोर्ट विलियम’ के एक छोटे से कमरे में इतिहास का एक खौफनाक राज दफन है.फोर्ट विलियम कोलकाता में हुगली नदी के पूर्वी किनारे पर बना एक किला है, जिसे ब्रिटिश राज के दौरान बनवाया गया था.इसे इंग्लैंड के राजा विलियम तृतीय के नाम पर बनवाया गया था.इसके सामने ही एक बड़ा सा मैदान है, जो कि किले का ही भाग है.यह कोलकाता का सबसे बड़ा शहरी पार्क है.इसके अलावा इस किले के सामने ही एतिहासिक विक्टोरिया मैदान भी बना हुआ है.

फिलहाल ‘फोर्ट विलियम’ थल सेना के पूर्वी कमान का मुख्यालय है.दरअसल, इस किले को अंग्रेजों की ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ ने अपने फैक्ट्रियों को सुरक्षित रखने के लिए बनवाया था, क्योंकि 17वीं सदी के आखिरी दशक में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला ने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था. करीब 10 साल में बनकर तैयार हुए इस किले में 18 फीट लंबा और 14 फीट चौड़ा एक खास कमरा भी बनवाया गया था, जिसका नाम ‘ब्लैक होल’ रखा गया था.इसमें दो बेहद छोटी रोशनदान भी बनाई गई थीं और इसी वजह से इसका नाम ‘ब्लैक होल’ पड़ा था.वैसे तो अंग्रेजों ने इस कमरे को छोटे-मोटे अपराधियों का सजा देने के लिए बनवाया था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह कमरा आगे चलकर उन्ही की कब्रगाह बन जाएगा.

‘फोर्ट विलियम’ जब पूरी तरह से बन गया तो अंग्रेजों ने यहां अपनी सैन्य शक्ति बढ़ानी शुरू कर दी.ये बात जब नवाब सिराजुद्दौला को पता चली तो उन्होंने अंग्रेजों को आगाह किया कि वो अपनी सैन्य शक्ति न बढ़ाएं, लेकिन उन्होंने इसपर कोई खास ध्यान नहीं दिया.इससे नाराज होकर पांच जून 1756 को नवाब सिराजुद्दौला एक बड़ी सेना लेकर ‘फोर्ट विलियम’ पर हमला कर दिया। जिसके बाद अंग्रेज सेना उनके आगे टिक नहीं। सभी सेना अला अधिकारी सहित उसी ब्लैक होल में बंद कर दिया गया।  बताया जाता है कई दिन बंद रहने के बाद सेंकरों अंग्रेज दम घुटने से उस कमरे में मरे पड़े थे।

Related Posts