कोरोना वैक्सीन की मिक्स डोज के खतरे के बारे में जानिए क्या कहा डॉक्टरों ने
कोलकाता टाइम्स :
देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन को एक प्रमुख हथियार माना जा रहा है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द लोगों तक वैक्सीन की पहुंच को बढ़ाया जाए। हालांकि कुछ राज्यों से टीके की किल्लत की शिकायतें भी लगातार आ रही हैं। अब भारत में एक ही व्यक्ति को दो वैक्सीन की दो अलग-अलग डोज देने पर स्टडी का प्लान बन रहा है।
नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर एनके अरोड़ा ने कहा कि भारत कुछ हफ्ते में दो वैक्सीन की मिक्स डोज देने से होने वाले असर की स्टडी शुरू कर सकता है। क्या ऐसा करने से कोरोना के खिलाफ मरीज की इम्युनिटी मजबूत होगी? इस पर स्टडी की जा सकती है। इससे पहले देश के कुछ हिस्सों से लोगों को वैक्सीन की मिक्स डोज देने के मामले सामने आए हैं। हाल में यूपी के सिद्धार्थ नगर में मेडिकल स्टाफ की लापरवाही के चलते 20 लोगों को कोविशील्ड की पहली डोज जबकि कोवैक्सिन की दूसरी डोज दी गई थी।