यह बटर खाने से पल में रुक जाती है हिचकी
कोलकाता टाइम्स :
कहते है हिचकी तभी आती है जब कोई आपको दिल से याद करता है, लेकिन ऐसा नहीं है. जी हां हिचकी अचानक से मौसम बदलने, गर्म के बाद कुछ ठंडा खा लेने, सिगरेट पीने से और यहां तक कि ज्यादा चिंता करने तक से हिचकी आती है.जब भी हमें हिचकी आती हम कुछ देर के लिए परेशान हो जाते हैं. तो
आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे ही आसान उपाय जिससे कुछ सेकेंड्स में ही हिचकी बंद की जा सकती है…..
1-ऐसा माना जाता है कि हिचकी आने पर तुरंत ठंडा पानी पिया जाए तो यह रुक जाती है. कुछ लोग का कहना है कि पानी पीते समय आपको अपनी नाक भी बंद करनी चाहिए.
2-हिचकी को रोकने में शहद भी है फायदेमंद. हिचकी आने पर एक चम्मच शहद खाना फायदेमंद रहता है,अचानक से शरीर को मिलने वाली शहद की मिठास नर्व्स को संतुलित करती है.
3-जानकारों का मानना है कि,हिचकी आये तो अपनी सांसों को कुछ पल के लिए रोक लेना चाहिए. यह बहुत ही पुराना नुस्खा है और इससे हिचकी रोकने में मदद भी खूब मिलती है.
4-बताया जाता है कि पीनट बटर खाने से भी हिचकी दूर होती है. जब यह आपके दांत और जीभ से होते हुए खाने की नली में उतरता है तो इससे सांस लेने की क्रिया भी प्रभावित होती है और यह हिचकी रोकती है.
5-ये तरीका थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन अगर बहुत ही ध्यान से अपनी उंगली को मुंह में ले जाने से भी हिचकी रोकने में मदद मिलती है. ध्यान रहे जल्दबाजी में ऐसा करने से आपको खासी आ सकती है.