January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

यकीन करेंगे कीचड़ में पाई जाने वाली काई है सुपरफूड 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
तालाब या नदियों के पास हल्‍के बहाव वाले पानी के ऊपर दिखने वाली हरे रंग की परत जिसे हम काई यानी डकवीड्स के नाम से जानते है। वैज्ञानिक अब इसे सुपरफूड मान रहे हैं। और दावा कर रहे हैं कि यह मोटापा कम करने से लेकर डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी लाभकारी है। पानी के भराव वाली जगह में चट्टानों में फिसलन भरी इस काई को वैज्ञान‍िक नए शोध में सेहत के ल‍िए फायदेमंद मानते हैं। खेतों में खाद के रूप प्रयोग में ल‍िया जाने वाला काई पोषण से युक्‍त माना जा रहा है। यह असल में एक जलीय पौधा है, जिसे हम अपनी नेक्‍ड आई से केवल एक परत के रूप में ही देख पाते हैं। ताजा शोध इसे मनुष्‍यों की सेहत के लिए भी स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक मान रहे हैं। दक्षिण पूर्व एशिया में अब यह एक खास खाद्य उत्पाद बन गया है। आइए जानें इसके सेहत लाभ।
डकवीड्स के सेहत लाभ :
मैनकई यानी डकवीड्स को विभिन्न शोधों ने पोषक तत्वों से भरपूर माना है। इसमें उतने प्रोटीन होते हैं, जितने अंडे में। इसके अलावा सभी जरूरी अमीनो एसिड भी इसमें मौजूद रहते हैं। डाइटरी फाइबर, विटामिन ए, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन बी 12 के साथ ही इसमें लोहे और जस्ता जैसे महत्वपूर्ण खनिज तत्व, भी शामिल होते हैं।
डायबिटीज के लिए सुपरफूड:
कई देशों में काई यानी डकवीड्स को डायबिटीज मरीजों के ल‍िए कारगर दवा के रुप में देख रहे हैं। इससे मिलने वाला प्रोटीन डायबिटीज मरीजों के ल‍िए किसी ‘सुपरफूड’ से कम नहीं हैं। हाल ही में इजरायल में हुए नए शोध में डकवीड के प्रभावों का अध्ययन किया और पाया कि यह नया ‘सुपरफूड’ ग्लाइसेमिक नियंत्रण प्रदान करके रक्त शर्करा यानी ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करने में प्रभावी हैं। फाइबर से भरपूर डकवीड्स यानी काई का सेवन लोग शेक यानी जूस की तरह कर रहे हैं। ये फाइबर से भरपूर होता है। इसके सेवन से पेट देर तक भरा हुआ रहता है। जिससे फूड क्रेविंग को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
अंडे से ज्‍यादा प्रोटीन : एक रिसर्च में सामने आया है कि डर्कवीड्स यानी काई में एक अंडे से भी ज्‍यादा प्रोटीन मौजूद होता है। हाई प्रोटीन के कारण इसे वेजेटेरियन मीट बॉल भी कहा जा रहा है।
इसे वर्कआउट शेक की तरह भी इस्‍तेमाल किया जा रहा है। यह शाकाहारियों के लिए वजन कंट्रोल करने के लिए तैयार डाइट प्‍लान का बढ़ि‍या हिस्‍सा है।

Related Posts