February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पति का साथ निभाना Beauty Queen को पड़ा भरी, खानी पड़ेगी जेल की हवा  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ब्यूटी क्वीन रही एमा कोरोनेल ऐसपुरो को अपने ड्रग तस्कर पति का साथ देने के लिए सजा सुनाई जा सकती है। एमा मैक्सिकन ड्रग लॉर्ड कहे जाने वाले एल चापो की पत्नी है. उस पर पति के ड्रग्स के कारोबार में हाथ बंटाने और जेल से भागने में उसकी मदद करने का आरोप है। एमा को गुरुवार को वॉशिंगटन की अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि एल चापो की गिनती किसी जमाने में दुनिया के सबसे शक्तिशाली ड्रग तस्करों में होती थी।

‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, एमा कोरोनेल ऐसपुरो ने जब एल चापो से शादी की, तब उसकी उम्र केवल 18 साल थी। 2007 में एक ब्यूटी पेजेंट में चापो ने एमा को देखा और उस पर फिदा हो गया। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ती गईं और फिर उन्होंने शादी कर ली। पुलिस ने करीब दो साल की जांच के बाद इस साल की शुरुआत में एमा को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि उसके पास पुख्ता सबूत हैं कि एमा अपने पति के नशीले पदार्थों के कारोबार में बराबर की साथी रही है।

63 वर्षीय एल चापो को 2019 में दोषी ठहराया गया था। एमा का परिवार भी पुलिस के रडार पर है।

Related Posts